आविष्कार , नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन, जो कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई है, के द्वारा प्रकाशित एक लोकप्रिय मासिक विज्ञान पत्रिका है.
केवल १५ रुपये प्रति अंक के मूल्य पर विज्ञान जगत से जुडी सभी नवीन जानकारियों के लिए यह पत्रिका बेहद उत्कृष्ट और हिंदी भाषी विज्ञान प्रेमियों के लिए एक वरदान है.
इसके जनवरी अंक में अन्तरिक्ष से जुड़ी अनेक शानदार लेख है, जिसके कारण यह ब्लॉग इसे रिकमेंड करता है -
- मंगल की ओर अग्रसर भारत का मंगल यान
- भारतीय राकेटरी के पांच दशक
- भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम का देश की प्रगति में योगदान
- अलविदा वोएजर -1
इसे अवश्य खरीदें और पढ़ें. 15 रुपये आज की तारीख में कोई मायने नहीं रखती, लेकिन यह पत्रिका और इसमें छुपे ज्ञानवर्धक लेख जरूर मायने रखते हैं.
patrika kaha se khareed sakte hai.how we can subscribe this?
ReplyDelete