Thursday, December 19, 2013

सबको चाहिए चाँद और मंगल - मुकुल व्यास द्वारा लेख

चीन के ताजा चन्द्र मिशन की सफलता ने भारत और चीन के मध्य अन्तरिक्ष प्रतियोगिता का आगाज़ कर दिया है. चाँद की धरती पर यान उतारने वाला चीन तीसरा देश है. वहीँ भारत ऐसा ही एक अभियान चंद्रयान २ की तैयारी में व्यस्त है. 

इसी विषय पर मुकुल व्यास द्वारा लिखित लेख जो कल ही पत्रिका समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है, यहाँ शेयर कर रहा हूँ. 


©2013, Rajasthan Patrika Group

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------