Sunday, December 23, 2018

चीन करेगा कृत्रिम चंद्रमाओं से रात को रोशन

चीन भेजेगा तीन कृत्रिम चाँद - ताकि रात रहे रोशन 
एशिया की महाशक्ति चीन अपने विस्मयकारी निर्माणों से अपना लोहा पूरे विश्व में मनवा रहा है. अन्तरिक्ष के क्षेत्र में उसकी निरंतर प्रगति भी किसी परिकथा से कम नहीं है. नित नए आविष्कारों से विश्व को आश्चर्यचकित करता ड्रैगन अब अन्तरिक्ष के क्षेत्र में असंभव कार्य को संभव बनाने के अंतिम पायदान पर पहुँच चूका है.   

चीन अब आसमान में चांद लगाने की योजना बना रहा है। यह खबर पढ़कर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन चीन 2020 तक अपने तीन आर्टिफीशियल  चांद लॉन्च करेगा। यह पहली बार नहीं है कि जब इंसान ने रोशनी देने वाले किसी ऑब्जेक्ट को आकाश में भेजा हो। 90 के दशक में रूस ने काफी कोशिश की थी, लेकिन वो प्रोजेक्ट फेल हो गया था

तियांफू सिस्टम साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट के हेड वू चुनफेंग इस हैरत में डालने वाली इस अकल्पनीय योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं कि जल्द ही यानि वर्ष 2020 तक उनका देश अन्तरिक्ष में तीन कृत्रिम चाँद स्थापित करने वाला है. इन चंद्रमाओं की रोशनी इतनी अधिक होगी कि स्ट्रीट लाइट्स की जरूरत नहीं होगी। उनके मुताबिक ये कृत्रिम चाँद 80 किमी के इलाके में पूरी रोशनी करने में सक्षम हैं. 

ये तीनों कृत्रिम चाँद शीशे से बने होंगे और सूर्य के प्रकाश को परावर्तित कर धरती यानि चीन के हिस्से को रोशन करेंगे ठीक वैसे ही जैसे हमारा अपना चाँद करता है – सूर्य के प्रकाश को परावर्तित करके. इन तीनों के ऑर्बिट को 360 डिग्री की क्लास में रखा जाएगा जिससे निरंतर रौशनी मिलती रह सके. 

वैसे ये योजना लगती तो असंभव सी है क्यूंकि रूस ने 90 के दशक में इस सम्बन्ध में प्रयास किया था परन्तु सफलता नहीं मिल पायी थी. परन्तु वू, आशावान हैं और उनके अनुसार इस तकनीक पर वर्षों से काम हो रहा है और अब यह परियोजना पूर्णता की ओर है. तो अगर सब ठीक रहा तो ड्रैगन का जलवा एक बार फिर से पूरी दुनिया देखेगी...

एक शानदार परियोजना की सफलता की आशा के साथ...अगर यह सफल हो गया तो विद्युत् की अकल्पनीय बचत, धरती के संसाधनों को बचाने में भी मददगार साबित होगी 

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------