ब्लॉग के बारे में

ब्लॉग का एक सामान्य परिचय -  
सितारों से जगमगाता रात्रि-आकाश हमेशा से ही मन को एक अजीब में शुकून और साथ ही कौतुहल से भर देता है. जिज्ञासु मन इस अनंत ब्रम्हांड की गहराइयों में खो जाता है और इसके रहस्य को जानने को बेचैन हो उठता है. विगत दशकों में वैज्ञानिक चमत्कारों के परिणामस्वरूप आज अन्तरिक्ष की गहराइयों में झांकने और उसके रहस्यों की पहेली को सुलझाने का प्रयत्न लगातार जारी है, और हम एक हद तक सफल भी हुए हैं.

यह ब्लॉग इस रोमांचक विषय पर हिंदी भाषी पाठकों के ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से एक छोटे से प्रयास के रूप में शुरू की गयी है.समय मिलने के अनुसार मैं प्रयत्न करूँगा कि इस ब्लॉग पर हमारे सौर-परिवार (सूर्य, ग्रह, क्षुद्र ग्रह, उपग्रह, एस्टेरोइड बेल्ट, धूमकेतु (पुच्छल तारा) आदि ) तथा सौर-परिवार के बाहर के आकाशीय पिंडों के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारियाँ यहाँ प्रस्तुत कर सकूं. साथ ही अंतरिक्ष के विभिन्न पिंडो (सितारे, ब्लैक होल, आकाशगंगा, निहारिका ) के साथ इस सम्बन्ध में आधारभूत अवधारणाओ को स्पष्ट कर सकूं. इसके अलावा अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, वैज्ञानिकों, अंतरिक्ष-यात्रियों, अंतरिक्ष-अभियान आदि से भी आपका परिचय करवा सकूं.

इस कार्य में आपके तरह से की गयी हर सहयोग का स्वागत है...

मेरा परिचय -
अनुपम अग्रवाल
165, मोती पारा दुर्ग 
तहसील-दुर्ग जिला -दुर्ग
राज्य  - छत्तीसगढ़
पिन कोड - 491001

इ-मेल - anupam.durg@gmail.com

मोबाइल73897-49037 (Airtel)

व्हाट्सएप (Whatsapp) - 73897-49037

विषय के प्रति रुचिरखने वाले जिज्ञासु ब्लॉग के पाठक उपरोक्त आधार पर संपर्क करें.

1 comment:

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------