ई-बुक्स

इस ब्लॉग पर मुख्य रूप से  अन्तरिक्ष विज्ञान पर हिंदी में प्रकाशित शानदार पुस्तकों के अलावा विज्ञान की अन्य शाखाओं से सम्बंधित पुस्तकें भी आपके ज्ञानवर्धन हेतु डिजिटल रूप में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

इन पुस्तकों को यहाँ शेयर करने का मकसद केवल ज्ञान का प्रचार करना है. पाठकों से निवेदन हैं कि यदि उन्हें ये किताबें पसंद आई हों तो इनमे से जो पुस्तकें उपलब्ध हों उन्हें खरीदकर प्रकाशन/लेखकों को सहयोग प्रदान करें.

6 comments:

  1. Ho sakey to Gunakar Mule ka kitab "Aakash Darshan" scan karke upload kee jiye.

    ReplyDelete
  2. आपका पेज और आपका ब्लोग्स दोनों सराहनीय है
    क्या आप मुझे कुछ हिंदी में रूपांतरित अंतरिक्ष सम्बंधित नई पुस्तकों के बारे में बता सकते है?
    मैंने आपके ब्लोग्स में उपलब्ध समस्त पुस्तको का अध्ययन कर लिया है. सारी किताबे एक से बढ़कर एक है... लेकिन काफी पुरानी है. इसलिए आधुनिक ज्ञान उन पुस्तकों में उपलब्ध नहीं है.
    कृपया करके कुछ नई किताबो के बारे में बताने का कस्ट करें। ..
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. किताबों को खरीद कर पढने की आदत डालिए / नेट पर पुराणी पुस्तकों का संग्रह ठीक है / अगर खरीदेंगे नहीं तो लिखी नहीं जायेंगी/

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या आप अंतरिक्ष संबंधित कुछ नई किताबों के बारे में बता सकते है? और हो सके तो उसे ऑनलाइन खरीदने का लिंक भी दे दीजियेगा।

      Delete
    2. हिंदी में स्तरीय पुस्तकों का अभाव है. परंतु अंग्रेजी में अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं.

      Delete
  4. I want know full details of phases of Moon

    ReplyDelete

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------