Thursday, May 17, 2018

धरती और आकाश (अ. वोल्कोव A.Volkov)

सोवियत संघ के समय में बहुत ही उच्च-श्रेणी की  विश्व-स्तरीय पुस्तकें बहुत ही कम कीमत में भारत में वितरण हेतु हिंदी और अंग्रेजी भाषाओँ में प्रकाशित हुआ करती थी.

गणित, विज्ञान, सामाजिक, ऐतिहासिक और साहित्यिक कृतियों के किस्से कहानियों से भरी ये पुस्तकें बहुत ही शानदार हुआ करती थी. उस वक़्त पैसों की दिक्कतों की वजह से बहुत सी पुस्तकें न ले पाया न देख पाया. 

अब कुछ पुस्तकें हार्ड कॉपी में और ऑनलाइन मिली डिजिटल फॉर्मेट में एकत्र कर रहा हूँ. 

उसी श्रेणी में अ. वोल्कोव (A.Volkov) की लिखी अन्तरिक्ष विज्ञान पर यह सुन्दर पुस्तक आज ही डाउनलोड करने मिली. 

तो आप सब के ज्ञानवर्धन और मनोरंजन के लिए प्रस्तुत है ....

वैसे ये २०१० में लखनऊ के एकलव्य प्रकाशन के प्रकाशित की है. शायद इसलिए पुस्तक रंगीन नहीं है, वरना रूसी पुस्तकें सुन्दर चित्रों और रंगों के नाम से और अधिक दिलचस्प हुआ करती थी...


 

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------