Thursday, May 17, 2018

आकाशदर्शन का आनंद - राकेश पोपली

चाँद, तारों और ग्रहों से शोभायमान रात्रि-आकाश को देखना किसे अच्छा नहीं लगता. ग्रीष्म-काल में जब आसमान साफ़ हो तब तो असंख्य पिंडों से पूरा आसमान भर उठता है.

हिंदी में लिखी यह पुस्तक हमें आकाश-दर्शन के बारे में बताती है. रात्रि-आकाश में नजर आने वाले प्रमुख नक्षत्रों को पह्चानना सिखाती है. सहीं कहूं तो पुस्तक साधारण है परन्तु शुरूआती अवलोकनकर्त्ता कुछ न कुछ लाभ जरूर पाएंगे.
कुछ सुन्दर प्रयोगों के माध्यम से कुछ सिद्धांत भी सिखाती है यह पुस्तक.


No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------