Saturday, August 5, 2017

ब्रम्हांड के सबसे छोटे सितारे की खोज

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हमारे सौरमण्डल के शनि ग्रह जितने आकार के सितारे की खोज हमसे 600 प्रकाशवर्ष दूरी पर की है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह सबसे छोटे आकार का सितारा है जिससे छोटा सितारा सैद्धांतिक रूप से संभव नहीं है।




इंग्लॅण्ड में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के इस तारे को पृथ्वी से करीब ६०० प्रकाशवर्ष की दूरी पर खोज निकाला है. यह सितारा हमारी अपनी आकाशगंगा में स्थित है. अभी इसका नाम EBLM J0555-57Ab रखा है. उन्होंने इसकी खोज की जब यह अपने से अधिक बड़े पिंड के सामने से गुजरा था.

इस सितारे की सबसे खास बात यही है कि यह उतना ही छोटा है जितना कोई सितारा हो सकता है. इसका द्रव्यमान ठीक उतना ही अनुमानित है जितने में हाइड्रोजन का हीलियम में संविलियन हो सके. अगर यह थोड़ा सा भी और छोटा होता तो इसमें यह प्रक्रिया संभव ही नहीं हो पाती और यह कभी भी दीप्तमान नहीं हो पाता.

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------