Saturday, August 5, 2017

भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजी नई गैलक्सी 'सरस्वती'



अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में हमारा देश भारत लगातार नयी सफलताओं के साथ विश्व के चुनिन्दा देशों में शामिल हो चूका है. इसी कड़ी में पहली बार भारत में वैज्ञानिकों की एक टीम ने अब तक की सबसे बड़ी आकाशगंगाओं यानि गलाक्सियों एक बड़ा समूह खोजने का दावा किया है जिसे सुपरक्लस्टर (एक क्लस्टर में लगभग 1000 से 10,000 गैलेक्सी होती हैं। एक सुपरक्लस्टर में 40 से 43 क्लस्टर शामिल होते हैं) भी कहा जाता है। यह गैलक्सी पृथ्वी से 400 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर बताई जा रही है और इसका आकार 200 लाख अरब सूरजों के बराबर बताया जा रहा है। उनकी गणना के मुताबिक यह आकाशगंगा दस अरब साल पुरानी होनी चाहिए. इस गैलक्सी को वैज्ञानिकों ने 'सरस्वती' नाम दिया है।

पुणे के इंटरयूनिवर्सटी सेंटर फॉर एस्ट्रॉनोमी ऐंड एस्ट्रोफिजिक्स और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के वैज्ञानिकों के दल ने यह खोज की है। इस संस्थान के वैज्ञानिक पिछले वर्ष गुरुत्वाकर्षीय तरंगों की बड़ी खोज में भी शामिल थे। साइंटिस्ट्स के मुताबिक यह गैलक्सी समूह काफी चमकदार है।

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------