Wednesday, February 22, 2017

पृथ्वी सदृश्य सात नए ग्रहों की खोज



अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा ने सौर परिवार से बाहर एक या दो नहीं बल्कि पूरे नौ नए ग्रहों की खोज की घोषणा की है जो हमारी पृथ्वी के सदृश्य हैं, और इनमें से तीन तो अपने तारे से जीवन की प्रबल संभावनाओं इतनी दूरी (ऐसी दूरी जहाँ पर तरल रूप में द्रव कठोर धरातल के ऊपर स्थित हो, और ग्रह न तो ज्यादा गर्म हो और ना ही ज्यादा ठंडा जैसे हमारी अपनी धरती) पर स्थित हैं ये सभी ग्रह त्रेपिस्ट - 1 (TRAPPIST - I) नाम के तारे का चक्कर लगा रहे हैं. 

अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले दस वर्षों में शायद हम किसी एलियन (परग्रही) सभ्यता का पता लगा सकें, तब तक रोमांचित रहिये...

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------