Wednesday, August 31, 2016

HD 164595 - पृथ्वी से 94 प्रकाशवर्ष दूर की दुनिया से मिला सिग्नल

मई २०१५ में रेडियो टेलिस्कोप से अन्वेषण करते रूसी अन्तरिक्ष अनुसन्धान कर्ताओं को HD 164595 नाम सौर प्रणाली से एक तीव्र रेडियो सिग्नल प्राप्त हुआ. 

रूसी वैज्ञानिकों के इस खुलासे के बाद इस सौर प्रणाली के एकमात्र ग्रह में जीवन की संभावनाओं को टटोला जा रहा है. 

यह प्रणाली हमसे ९४ प्रकाशवर्ष दूर है और एकमात्र ग्रह का आकर नेपच्यून जितना है. वैसे हमारी जानकारी के अनुसार यह ग्रह अपने सितारे से काफी नजदीक है, इसलिए जीवन संभव दिखता नहीं है.

भविष्य इस बारे में यकीनी तौर पर बताएगा, तब तक पड़ोसियों की उम्मीद पर...

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------