Thursday, August 25, 2016

सौर मंडल के बाहर सबसे नजदीकी ग्रह की खोज - प्रोक्सिमा बी

सौर मंडल के बाहर हमसे सबसे नजदीकी सितारे प्रोक्सिमा सेंटौरी (Proxima Centauri) की परिक्रमा करता एक ग्रह वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है. इसका नाम प्रोक्सिमा बी (Proxima B) रखा गया है.

यह ग्रह हमसे केवल ४.२ प्रकाशवर्ष की दूरी पर है, और गणना के अनुसार यह अपने सूर्य की परिक्रमा केवल ११.२ दिनों में पूरी कर लेता है, साथ ही इसका द्रव्यमान पृथ्वी से कम से कम १.३ गुना है. बाकी अनुमान है, जिनका पता भविष्य की खोजें और अनुसंधान लेकर आयेंगी.

क्या पता शायद कोई वहां से हमारी धरा को खोज रहा हो !!! 
(कलाकार की कल्पना में नए ग्रह का धरातल और वहां से उसके सूर्य का दृश्य)

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------