Friday, July 10, 2015

मंगल का विस्तृत वर्चुअल नक्शा - मार्स ट्रेक (Mars Trek)


अन्तरिक्ष विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए मंगल ग्रह सदा से कौतुहल का विषय बना रहा है. मंगल ग्रह पर वर्त्तमान में कार्यरत विभिन्न अभियानों ने इस दिलचस्पी को और ज्यादा बढ़ा दिया है. 

लोगों की इस लाल ग्रह के प्रति इसी रुचि को देखते हुए नासा ने एक बेहद अद्भुत, ज्ञानवर्धक  और मनोरजक अनुभव पेश किया है – मार्स ट्रेक (Mars Trek). कभी आपने Google Earth का उपयोग किया है. गूगल अर्थ एक सॉफ्टवेर है जो हमारी धरती का नजदीकी चित्र प्रस्तुत करती है. मार्स ट्रेक बिलकुल इसी तरह हमें मंगल ग्रह की धरती का अन्वेषण करने का एक अविस्मरणीय अवसर प्रदान करता है. 


इस टूल की मदद से आप अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र से मंगल ग्रह की सतह का विस्तृत नजारा देख सकते हैं. इसमें ज़ूम करने का फीचर भी है जिससे आप मंगल के महत्वपूर्ण स्मारक चिन्हों को बेहद हाई डेफिनिशन में देख सकते हैं. इसके 3D फीचर का प्रयोग करके आप ग्रह को चारों ओर घूमा कर भी देख सकते हैं. 

इन सभी खूबियों के अलावा इसमें एक और भी खासियत है कि आप वर्तमान में कार्यरत सभी मार्स ऑर्बिटर की स्थिति का पता भी लगा सकते हैं. 
तो मार्स को और नजदीक से देखने के लिए तैयार हो जाइए इस वर्चुअल मार्स ट्रेक के साथ.
लिंक है -  http://marstrek.jpl.nasa.gov/

1 comment:

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------