Saturday, October 19, 2013

एम. पी. बिड़ला प्लैनेटेरियम - कोलकाता

कल ही कोलकाता से लौटा हूँ, कुछ आवश्यक पारिवारिक कारणों से जाना हुआ था. वहां एम. पी. बिड़ला प्लैनेटेरियम का शो देखने का मौका मिला. यूं तो अंतरिक्ष विज्ञान में मेरी बेहद रुचि है परन्तु किसी प्लैनेटेरियम में जाने का ये मेरा पहला अनुभव था. वैसे सच कहूं तो मेरी उम्मीद पूरी नहीं हुयी क्योंकि मुझे लगा था कि शायद आसमान के पार टेलिस्कोप से दिखने वाले नज़ारे आखों के सामने आयेंगे – मानों किसी शक्तिशाली दूरबीन से बादलों का सीना चीर कर उस पार के स्वर्गिक नज़ारे देखने मिले. कम से कम इतना तो यकीं था कि चन्द्रमा और मंगल जैसे आसानी से दिखने वाले आकाशीय पिंड जो एक छोटे से टेलिस्कोप से भी काफी साफ़ नजर आते हैं, उतना तो कुछ देखने मिलेगा.


परन्तु जो मिला वह था रात्री कालीन आकाश में चमकते तारों का दृश्य, इन दृश्यों के पार आवर्धित कुछ भी नहीं. ऐसे नज़ारे तो गाँव में रात को लाइट बंद होने पर ज्यादा खूबसूरती के साथ प्राकृतिक रूप में ज्यादा आनंद देते हैं. बाकी जो कुछ भी दिखा वो थी चित्रों के स्लाइड शो. केवल दो मिनट के लिए सूर्य के चारों और घूमते ग्रहों के झलक ने ख़ुशी प्रदान की.

फिर भी ये एक अनोखा अनुभव था. कभी जाना हो तो अवश्य एक बार देखें जरूर.

१२.३० से ६.३० के बीच ७ शोज होते हैं जिनमे 3 हिंदी, २ अंग्रेजी और २ बंगाली भाषा में हैं, और टिकट दर भी केवल ४० रुपये हैं. बाकी जाने के लिए तो सारे दिन सिटी बसें चलती रहती हैं.

आधे घंटे का एक शो काफी कुछ जानकारियाँ समेट लेता है परन्तु बहुत कुछ अभी भी मिसिंग था, या शायद मैं ही ज्यादा उम्मीद कर बैठा. 

3 comments:

  1. Anupam ji agar kabhi bangalore aane ka muaka mile to VTM (vishwesavraya technical museum) jarur jayiega.... yun to ye museum science ke saare topics ko samarpit hai (e.g. physical science, bio science, chemistry, mechanic, aero science etc etc) par ek pura floor sirf space science ke liye reserved hai jisme bahut saari interactive knowledge share ki gayi hai computer & space models ke through..... kaafi saare quiz bhi hain...

    so dont miss the chance to visit this marvelous museum....

    ReplyDelete
  2. धीरज भाई - सबसे पहले तो इस ब्लॉग पर आने और कमेन्ट के लिए शुक्रिया.

    बैंगलोर (या शायद बंगलुरु) के बारे में ये बताकर तो आपने बेचैन कर दिया है. इस विंटर वेकेशन में जरूर जाऊँगा देखने. मुझे सदा से ही ये विषय रोमांचित करता रहा है परन्तु इसे ब्लॉग के रूप में लाने का विचार कभी फलीभूत ना हो सका था.

    ReplyDelete
  3. sure bro come to bnglr n see this fantastic museum....
    & offcourse u hv done the tremendous job by collecting all the astrological knowledge specially in hindi & putting into one blog, hats off to u.....
    bytheway if u r interested more into knowing the mystery of our universe, how it came, whats the reason behind the bigbang & the existence of parallel universe then dont miss to see the awesome ATOM tv series documentary prepared by BBC channel....
    its a 3 episode saga which start with the details of the building block of our universe the ATOM & end up with explaining the STRING theory/theory 'M' which tells us how bigbang happened what was the reason behind it & off course existence of parallel universe...
    here is the torrent link of it, download this torrent & use utorrent to download all the 3 episodes...
    link:- http://bit.ly/HyVpj0

    ReplyDelete

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------