Monday, September 16, 2013

चाय की प्याली में पहेली - दीपांकर घोष

शानदार पुस्तकों का सिलसिला जारी है.

इस बार राजेश भाई ने कुछ अलग ही किताब हमारे बीच शेयर की है. अलग इसलिए क्योंकि यह इस ब्लॉग के मूल विषय अन्तरिक्ष विज्ञान पर आधारित नहीं है और दूसरी बात कि यह हमें जवाब नहीं देती और न ही विषय पर हमारी जिज्ञासा को शांत करती है बल्कि ये हमसे सवाल करके हमें सोचने पर मजबूर कर देती है. 


दैनिक जीवन की सामान्य सी घटनाओं पर आधारित यह एक विज्ञान पहेलियों का संग्रह है. 

तो डाउनलोड कीजिये और जरा इनके उत्तर देने कि कोशिश करें. 

1 comment:

  1. Rajesh Bhai, Har Jagah Tehlaka Machaye hue hain,


    Thanks, to Rajesh Bhai & Also to Anupam Bhai

    ReplyDelete

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------