Monday, August 5, 2013

हायका ( Hi'iaka) – हौमिया का प्रथम और सबसे बड़ा उपग्रह

हायका – हौमिया का प्रथम और सबसे बड़ा उपग्रह 

हायका, बौने ग्रह हौमियाके दो चंद्रमाओं में सबसे बड़ा है.
हायका (नीचे) अपने गृह के साथ (काल्पनिक चित्र )
हायाका,
हौमिया का प्रथम खोजा गया उपग्रह था, इसका नाम हौमिया की बेटी हायका के ऊपर रखा गया. आधिकारिक नामकरण के पहले इसका नाम इसके खोजी दल द्वारा रुडोल्फ रखा गया था. 

इसका व्यास लगभग ३५० किलोमीटर है जो इसे केवल चार बड़े एस्टेरोइड को छोड़ कर बाकी सभी से बड़ा बनता है, परन्तु इसे ग्रह की संज्ञा नहीं दी जा सकती. 
हायका की धरातलीय संरचना अपने ग्रह जैसी ही है इसलिए ऐसा माना जाता है कि यह अपने ग्रह हौमिया का ही एक टुकड़ा है जो कालांतर में उससे अलग होकर चक्कर काटने लगा.

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------