Thursday, August 8, 2013

डीमोस (Deimos)

डीमोस (Deimos)
डीमोस (Deimos) मंगल का बाह्य छोटा उपग्रह और सबसे पहले खोजे जाने वाला उपग्रह है; साथ ही यह सौर मंडल के सबसे छोटे उपग्रहों में से एक है जिसका व्यास केवल १२.६ किलोमीटर है, ऐसा माना जाता है की फोबोस की तरह ये चन्द्रमा भी कोई क्षुद्र ग्रह था जो मंगल के प्रभाव में आकर इसका उपग्रह बन गया. 

इसका नामकरण भय के देवता डीमोस के ऊपर किया गया है. ग्रीक मिथकों के अनुसार यह एरेस (मंगल) और अफ्रोदेते (शुक्र) का पुत्र माना जाता है. इस उपग्रह की खोज हॉल ने  अगस्त १८७७ में की थी. वाइकिंग १ ने सर्वप्रथम डीमोस की स्पष्ट तसवीरें १९७७ में  पृथ्वी पर भेजी जिससे इस छोटे उपग्रह के बारे में जानकारियाँ प्राप्त हो सकीं.  

फोबोस की तरह डीमोस  भी चट्टान और बर्फ से बना है और इसका घनव काफी कम है. इसकी सतह पर क्रेटरों की भरमार है.


No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------