Tuesday, August 27, 2013

नक्षत्र लोक - गुणाकर मुले

अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले सुधि पाठक श्री राजेश कुमार जी ने हमारे साथ बहुत ही सुन्दर और उत्कृष्ठ हिंदी भाषा में लिखी गयी अंतरिक्ष विज्ञान पर केन्द्रित पुस्तकों को शेयर करने का एक प्रशंसनीय कार्य प्रारंभ किया है.

इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले हमारे लिए बेहद परिश्रम और समर्पण के साथ भारतीय विज्ञान साहित्य के लोकप्रिय लेखन गुणाकर मुले  द्वारा लीकित नक्षत्र लोक शेयर की है - जो हमें न केवल नक्षत्रों के विकास से परिचित कराती है बल्कि साथ ही  विभिन्न नक्षत्रों और नक्षत्र समूहों के भी पास लाती है.

सहज और सरल हिंदी भाषा में लिखी यह पुस्तक आपका ज्ञान वर्धन करने में पूर्ण सक्षम हैं. डाउनलोड करें और अपने विचारों से अवगत करायें.

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें 

इस पोस्ट के लिए सारा श्रेय श्री राजेश कुमार जी को जाता है.


इस पुस्तक की डिजिटल प्रिंट केवल ज्ञान के विस्तार की दृष्टिकोण से शेयर की जा रही है. इस ब्लॉग के पाठकों से निवेदन है कि यदि उन्हें ये पुस्तक ज्ञान वर्धक लगी हो तो कृपया प्रकाशक के पास से इसे खरीदकर लेखक तथा प्रकाशन को सहयोग करें.

1 comment:

  1. Great book by Gunakar Mule ji....Lots of thanks to श्री राजेश कुमार जी and Anupam Agrawal for such a best collection of books....

    ReplyDelete

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------