Tuesday, August 27, 2013

सूरज के आंगन में - सुरेन्द्र मेवाड़ी

अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले सुधि पाठक श्री राजेश कुमार जी ने हमारे साथ बहुत ही सुन्दर और उत्कृष्ठ हिंदी भाषा में लिखी गयी अंतरिक्ष विज्ञान पर केन्द्रित पुस्तकों को शेयर करने का एक प्रशंसनीय कार्य प्रारंभ किया है.

इस क्रम में प्रस्तुत है - सूरज के आँगन में. प्रकाशन एवं सूचना निदेशालय, भारत सरकार द्वारा प्रकाशित और सुरेन्द्र मेवाड़ी द्वारा लिखित यह पुस्तक सूर्य और उसके अनोखे परिवार से संवादों के माध्यम से अनोखे प्रकार से आपका ज्ञान वर्धन करेगी. यह लोकप्रिय पत्रिका 'विज्ञान प्रगति' में प्रकाशित हो चुकी है. कथा के पात्रों देवीदा और उनकी जिज्ञासु टोली आपका मनोरंजन और ज्ञान वर्धन दोनों करेगी.

हाँ, एक बात जो थोडा दिक्कत कर सकती है वो है काफी ज्यादा हिंदी के साहित्यिक शब्दों का प्रयोग.

सहज और सरल हिंदी भाषा में लिखी यह पुस्तक आपका ज्ञान वर्धन करने में पूर्ण सक्षम हैं. डाउनलोड करें और अपने विचारों से अवगत करायें.


इस पोस्ट के लिए सारा श्रेय श्री राजेश कुमार जी को जाता है.


इस पुस्तक की डिजिटल प्रिंट केवल ज्ञान के विस्तार की दृष्टिकोण से शेयर की जा रही है. इस ब्लॉग के पाठकों से निवेदन है कि यदि उन्हें ये पुस्तक ज्ञान वर्धक लगी हो तो कृपया प्रकाशक के पास से इसे खरीदकर लेखक तथा प्रकाशन को सहयोग करें.

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------