Wednesday, October 9, 2019

भौतिक का नोबेल पुरस्कार 2019 - अन्तरिक्ष विज्ञान के नाम


इस वर्ष 2019 में भौतिक का नोबेल पुरस्कार अन्तरिक्ष विज्ञान को समर्पित रहा. कनाडा मूल के अमेरिकी ब्रह्मांड वैज्ञानिक जेम्स पीबल्स को यह पुरस्कार उनकी सैद्धांतिक खोजों के लिए दिया गया है. उन्होंने बिग बैंग के बाद ब्रह्मांड के विकास के संबंध में विभिन्न सैद्धांतिक खोजें की हैं. वहीँ दो स्विस खगोलशास्त्रियों माइकल मेयर तथा डीडियर क्वेलोज को संयुक्त रूप से उनके पहले अनुसंधान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. इन दोनों वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से सौर मंडल के बाहर एक ग्रह का पता लगाया था जो मिल्की वे में एक तारे की परिक्रमा कर रहा था. वैज्ञानिकों ने यह खोज 1995 में की थी. जूरी ने बताया कि इन वैज्ञानिकों को उनके उन अनुसंधानों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है जो ब्रह्मांड में हमारे स्थान की बढ़ती समझ से जुड़ा हुआ है.


No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------