रोबोट्स, आधुनिक समय की सबसे महत्वपूर्ण खोजों में से एक हैं. आज जीवन के हर क्षेत्र में इनकी भागीदारी और सहयोग से असंभव कार्य भी संभव होते दिख रहे हैं. ऐसे कार्यों को करने के लिए जिनमें मानव-जीवन को खतरा हो सकता है वैज्ञानिक रोबोट्स को तैयार कर रहे हैं.
आइये असिमोव के शब्दों में इसी विषय पर जानकारी प्राप्त करें. इस पुस्तक को हिंदी में श्री अरविन्द गुप्ता जी ने अनुवादित किया है.
प्रस्तुत है आज की पांचवी पुस्तक - हमने रोबोट्स के बारे में कैसे सीखा? - आइजैक असिमोव
(How Did We Know About the Robots - Isaac Asimov)
ये
पुस्तकें आधिकारिक अनुवाद हैं या केवल प्रचार हेतु इनका अनुवाद किया गया
है - मुझे ज्ञात नहीं हैं. परन्तु यही किसी प्रकार का कॉपीराइट इशू हो तो
कृपया सूचित करें. पुस्तकें क्षमा कामना के साथ तुरंत हटा दी जायेगी.
पुस्तक डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें
पुस्तक डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment
इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------