परमाणु किसी भी पदार्थ की सबसे छोटी इकाई है जिसका एक रासायनिक गुण होता है. विश्व में सभी वस्तुएं इन्हीं परमाणुओं से बनी है- हम भी.
तो आइये, इस अद्भुत विषय पर असिमोव के द्वारा लिखित पुस्तक से और ज्यादा जानकारी प्राप्त करें. से डॉ. सत्येन्द्र कुमार जैन जी ने अनुवादित किया है.
प्रस्तुत है आज की चौथी पुस्तक - हमें परमाणु के विषय में किस प्रकार ज्ञान हुआ? - आइजैक असिमोव
(How Did We Find Out About the Atom - Isaac Asimov)
ये
पुस्तकें आधिकारिक अनुवाद हैं या केवल प्रचार हेतु इनका अनुवाद किया गया
है - मुझे ज्ञात नहीं हैं. परन्तु यही किसी प्रकार का कॉपीराइट इशू हो तो
कृपया सूचित करें. पुस्तकें क्षमा कामना के साथ तुरंत हटा दी जायेगी.
पुस्तक डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें
पुस्तक डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment
इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------