Saturday, August 5, 2017

पहले एसएलएस रॉकेट प्रक्षेपण में अंतरिक्षयात्री नहीं भेजेगा नासा


नासा अपने बहुप्रतीक्षित और महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत स्पेस लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) रॉकेट और ओरियन अंतरिक्षयान की पहली एकीकृत उड़ान में अंतरिक्षयात्रियों को नहीं भेजेगा. यह प्रक्षेपण इंसानों को सुदूर अंतरिक्ष और फिर मंगल पर ले जाने वाले अन्वेषण अभियानों का हिस्सा है. फरवरी में नासा ने अपने अन्वेषण अभियान-1 या ईएम-1 के लिए एसएलएस रॉकेट और ओरियन के पहले प्रक्षेपण में चालक दल को भेजने की व्यवहार्यता परखने का प्रयास शुरू किया था.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि आंकड़ों को मापने और सभी परिणामों के आकलन के बाद नासा पहले प्रक्षेपण के लिए मूल योजना पर काम करना जारी रखेगा. इसके तहत एकीकृत प्रणालियों का उड़ान परीक्षण चालक दल के बिना किया जाना है. नासा ईएम-1 अभियान के लिए प्रक्षेपण तिथि को वर्ष 2019 में रखने के लिए प्रयासरत है. 

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------