Thursday, January 19, 2017

चन्द्रमा पर सबसे अंत में चले अन्तरिक्ष यात्री नहीं रहे :-(



चन्द्रमा पर मानवीय कदम पड़ने के बाद से धरती से अनेक अंतरिक्ष यात्रियों को चाँद पर जाने का सु-अवसर मिला. इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों में यूजीन एंड्रू सेरनन का अपना एक विशिष्ट स्थान है. उन्हें हमारे चन्द्र अभियान पर जाने का मौका दो बार मिला – सबसे पहले अपोलो – 10 अभियान और उसके बाद अपोलो – 17 में जो कि नासा का अंतिम मानवीय चन्द्र अभियान था. वे अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने तीन बार अन्तरिक्ष की यात्रा की थी. सबसे पहले जैमिनी – 9 AA के पायलट के रूप में और फिर दो अपोलो अभियान के सदस्यों के रूप में. वे चन्द्रमा पर चलने वाले अंतिम व्यक्ति रहे.
16 जनवरी 2017 के दिन 82 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.




No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------