Thursday, December 19, 2013

अन्तरिक्ष अन्वेषण में प्रथम - भाग 1

आधुनिक काल में सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मची अंतरिक्ष अन्वेषण की होड़ ने अंतरिक्ष विज्ञान के विकास में महान भूमिका निभायी और एक दुसरे से पहले किसी कार्य को अंजाम देने की जिद ने कुछ ही समय में अनेक महान अन्तरिक्षीय अन्वेषणों को साकार किया. 

इस क्रम में हुए कुछ मील के पत्थरों की एक छोटी से जानकारी  -

  • प्रथम कृत्रिम उपग्रह – स्पुतनिक 1 ( अक्टूबर 1957)
  • अन्तरिक्ष से प्रथम सिग्नल - स्पुतनिक 1 ( 4 अक्टूबर 1957)
  • अन्तरिक्ष में प्रथम जीव – लाइका (एक कुतिया) स्पुतनिक 2 (नवम्बर 3, 1957)
  • प्रथम अमेरिकन उपग्रह – एक्स्प्लोरर 1 ABM (31 जनवरी 1958)
  • प्रथम चन्द्र उपग्रह – (लूना 1) 2 जनवरी 1959
  • सौर पवनों का प्रथम अन्वेषण - (लूना 1) 2 जनवरी 1959
  • पृथ्वी की कक्षा से धरती का प्रथम चित्र – एक्स्प्लोरर 6 (7 अगस्त 1959)
  • चन्द्रमा के सुदूर हिस्से का प्रथम चित्र – लूना 3 (7 अक्टूबर 1959) 
  • अन्तरिक्ष से प्रथम जीव की सुरक्षित वापसी – स्पुतनिक 5 (19 अगस्त 1960)
  • मानव द्वारा प्रथम अन्तरिक्ष उड़ान – युरी गगारिन – वोस्तोक 1 (12 अप्रैल 1961) 
  • किसी ग्रह के पास से गुजरा प्रथम अन्तरिक्ष यान – वेनेरा १ शुक्र ग्रह के पास से (19 मई 1961)
  • किसी ग्रह के पास से गुजरा प्रथम अमेरिकी अन्तरिक्ष यान – मेरिनर 2 (14 दिसम्बर 1962)
  • अन्तरिक्ष में प्रथम महिला – वलेन्तीना तेरेश्कोवा वोस्तोक 6  (16 जून 1963)
  • मंगल ग्रह के पास से गुजरा प्रथम अन्तरिक्ष यान – मेरिनर 4 ( 14 जुलाई 1965)


जल्द ही दूसरा भाग ......................

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------