Saturday, October 5, 2013

सूर्य - गुणाकर मुले

जैसे-जैसे मैं राजेश भाई की भेजी हुयी गुणाकर मुले द्वारा लिखित किताबें पढ़ते जा रहा हूँ मैं इस शानदार लेखक का और ज्यादा प्रशंसक होता जा रहा हूँ. कठिन और जटिल विषयों पर बड़ी ही सरल तरीके से
हिंदी में लिखी उनकी ज्ञानवर्धक पुस्तकें विज्ञान के प्रसार हेतु अनमोल हैं. 

मेरी पाठकों से निवेदन हैं कि कृपया इन शानदार पुस्तकों में से कम से कम कुछ पुस्तकें खरीदकर ऐसे प्रतिभाशाली लेखक और साहसिक प्रकाशकों का सहयोग करें . 

आज की कड़ी में प्रस्तुत है - गुणाकर मुले जी द्वारा पृथ्वी पर जीवन को सहयोग करने वाले हमारे सूर्य देवता के ऊपर शानदार किताब. सूर्य  से सम्बंधित प्राचीन धारणाओं से लेकर आधुनिक जानकारियों को समेटे ज्ञान का सागर - सूर्य 

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------