Wednesday, September 11, 2013

उपग्रह उवाच NCERT (मनीष चंद उत्तम - गीता कुमारी )

राजेश भाई ने आज एक बिलकुल अलग ही पुस्तक का लिंक मुझे भेजा है. जहां पूर्व किताबें अंतरिक्ष के रहस्यों और प्राकृतिक पिंडों पर आधारित थी वहीँ यह पुस्तक कृत्रिम उपग्रहों के बारे में विस्तृत जानकारी से ओतप्रोत है. कृत्रिम उपग्रहों का निर्माण, सिद्धांत, प्रमुख कृत्रिम उपग्रह, उनके प्रकार और उपयोग पर प्रकाश डालती यह पुस्तक निःसंदेह एक बेहद ज्ञान वर्धक और शानदार किताब है. 

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------