Saturday, September 7, 2013

Luna View 2000 (लूना व्यू)

पृथ्वी के एकमात्र उपग्रह और रात को रोशन करता चन्द्रमा, अंतरिक्ष के प्रति कौतुहल रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम लक्ष्य होता है. अंतरिक्ष संस्थाओ और वैज्ञानिकों ने चन्द्र अभियानों की बदौलत चन्द्रमा की पूरी धरती का नक्शा बनाया हुआ है जिसमे सभी क्रेटर, पर्वत और मैदानों के नाम अंकित है.

यह छोटा सा सॉफ्टवेयर चन्द्र धरातल का पूरा नक्शा पेश करता है. आपको यह अवश्य पसंद आएगा.

नोट - यह सॉफ्टवेयर थोडा पुराना है इसलिए इनस्टॉल करने के समय समस्या आ सकती है. इस हेतु सेटअप फाइल को राईट क्लीक करके इसे विंडोज ९८/me मोड पर इंस्टाल करें. एक बार इंस्टाल हो जाने के बाद यह आराम से चलेगा और आपको चन्द्र धरातल की पूरी जानकारी नाम सहित देगा.

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------