Asynx Planetarium (अज़िन्क्स प्लेनेटेरियम)
Asynx Planetarium - एक वर्चुअल प्लेनेटेरियम सॉफ्टवेयर है जो आकाश में स्थिति के अनुसार ग्रहों और सितारों की स्थिति बताता है. अगर आप उन लोगों में से हैं जो रात्रि में तारों भरे आकाश में सितारों और नक्षत्र समूहों (तारामंडल) को खोजते रहते हैं तो आप इस शानदार सॉफ्टवेयर को अवश्य पसंद करेंगे.
ग्रहों और सितारों की लगभग सटीक स्थिति की जानकारी देने वाले इस सॉफ्टवेयर को आप बिना किसी शुल्क के पूरी तरह वैधानिक रूप से प्रयोग कर सकते हैं.
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
सॉफ्टवेयर की आधिकारिक वेबसाइट
No comments:
Post a Comment
इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------