Saturday, February 20, 2021

सतीश धवन उपग्रह (SD SAT) - पहला भारतीय निजी उपग्रह

अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में चेन्नई में स्थित स्पेसकिड्ज इंडिया (SpaceKidz India) नामक कंपनी बहुत जल्द भारतीय अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र के महान व्यक्तित्व सतीश धवन के नाम पर आधारित एक नैनो (बहुत ही छोटा) उपग्रह सतीश धवन सैट या SD SAT अन्तरिक्ष में भेजने वाली है. इस उपग्रह का वजन मात्र 3.5 किलोग्राम है.


इस अभियान की सबसे ख़ास बात है की इसमें एक विशेष चिप लगायी गयी है जिसमें 25 हजार भारतीय लोगों के नाम संग्रहित हैं. विदेशों में विशेषकर नासा के अभियानों में यह परंपरा सी रही है. इसके अलावा इस उपग्रह के साथ श्रीमदभागवतगीता की एक छोटी प्रति, प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र दामोदर मोदी जी का नाम और चित्र तथा उनके द्वारा कोरोना काल में प्रसिद्द किये गए 'मिशन आत्मनिर्भर' शब्द को शीर्ष पैनल पर स्थापित किया गया है. 




पूर्ण रूप से भारत में निर्मित यह निजी उपग्रह छात्रों में अन्तरिक्ष के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से भेजा जा रहा है. जिन लोगों के नाम अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे उन्हें बोर्डिंग पास भी दिया जाएगा. इस उपग्रह का प्रक्षेपण भारतीय अन्तरिक्ष संस्थान इसरो अपने विश्वसनीय ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान 'पीएसएलवी सी-51' से करेगा. इसके साथ दो अन्य निजी उपग्रहों भी रवाना होंगे. 

स्पेसकिड्ज इंडिया की संस्थापक और सीईओ डॉ श्रीमति केसन को इस नैनो सैटेलाइट को लेकर काफी उत्‍साह है. यह अंतरिक्ष में तैनात होने वाला कंपनी का पहला उपग्रह होगा. 

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------