Sunday, October 7, 2018

सितारे के पार – वायेजर प्रोबे 1 व 2 (Voyagers in Inter Stellar Space)

वायेजर प्रोब - अंतर-तारकीय प्रणाली में 


1977 में जब वैज्ञानिकों ने वायेजर 1 और वायेजर 2 नामक अन्तरिक्ष यानों को जब प्रक्षेपित किया था तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ये दोनों प्रोब अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र के सबसे बड़े खोजी-यात्री सिद्ध होंगे. सभी गैसीव दानवों ग्रहों (बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेपच्यून) के नजदीक से गुजरने और अभी बौने ग्रह के रूप में मान्य तात्कालिक नौवे ग्रह प्लूटो की जानकारियों और उनके अनदेखे उपग्रहों के बारे में अद्भुत जानकारियाँ देने के बाद भी वायेजर ने अपना अभियान बंद नहीं किया. आज 41 वर्षों के बाद भी उनके कई सारे उपकरण कार्यशील हैं और धरती पर सिग्नल भेजते रहते हैं. 

नासा के द्ववारा जारी जानकारियों के अनुसार हमसे 1770 करोड़ किलोमीटर दूर गतिमान वायेजर 2 प्रोब ने अचानक से ब्रम्हांडीय किरणों (Cosmic Rays) में वृद्धि दर्ज की है.  ये ब्रम्हांडीय किरणें तेजी से गतिशील कणों से बना है जो सौरमंडल के बाहर पाए जाते हैं. ये किरणें हेलिओस्फीयर के द्वारा रोक दिए जाते हैं. हेलिओस्फीयर हमारे सौरमंडल की सीमा रेखा की तरह है जहाँ पर सौर-पवनों और चुम्बकीय क्षेत्र की प्रबलता है. वैज्ञानिकों के अनुसार ये हेलिओस्फीयर इन ब्रम्हांडीय किरणों को रोक देता है. इसलिए जब ये प्रोब इस क्षेत्र को पार करेगा तो उसे अचानक से ब्रम्हांडीय किरणों की तेजी महसूस होगी. यूं मान लीजिये जैसे हम घर के अन्दर से बाहर निकलते हैं तो सूर्य की रोशनी अचानक से तेज लगती है कुछ वैसा ही वायेजर ने भी महसूस किया है जब उसमें स्थित उपकरणों ने  इन किरणों में 5% की असामान्य वृद्धि दर्ज की. 

तो इसका क्या मलतब हुआ – वैज्ञानिकों के अनुसार यह तभी होता है जब कोई चीज हमारे हेलिओस्फीयर को पार करके बाहर निकले. ठीक ऐसा ही वायेजर 1 के समय हुआ था मई 2002 में. तो अब वायेजर 2 वह दूसरी मानव निर्मित वास्तु है जो हमारे सौरमंडल को पार करके दुसरे सितारे की दुनिया में जाने की तैयारी मैं है. कैसी होती होगी दुसरे सितारे की दुनिया – वायेजर प्रोब शायद कुछ जानकारी दे सकें परन्तु उनके इतने पुराने उपकरण शायद ये ना कर पाएं. पर मैं तो बहुत रोमांचित हूँ उस दुनिया को सोच कर. हमनें अनेकों तारों की दुनिया देख ली दूर से, पर क्या पता पास जाने पर वह दुनिया कुछ अलग ही नजर आये. 

अन्तरिक्ष की रोचक दुनिया में आपका हमेशा स्वागत है...


No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------