ब्लैक होल या कृष्ण विवर - अन्तरिक्ष का गहरा अँधेरा कुआं जहाँ गिरने वाला कभी वापस नहीं आता - प्रकाश भी नहीं.
इसी अन्तरिक्ष के कौतुहल से परिचय कराती यह पुस्तक -
विज्ञान
गल्प कथाओं के सर्वप्रिय लेखकों में से एक आइजैक असिमोव (IsaacAsimov)
द्वारा विज्ञान के छोटे-छोटे विषयों पर बहुत ही सुन्दर लघु पुस्कें लिखी
गयी थी - 'How Did We Find Out About' के रूप में यानि कि 'हमें कैसे पता
चला' श्रृंखला के रूप में.
आज
उनकी लिखी ऐसी ही शानदार पुस्तकों को यहाँ शेयर कर रहा हूँ, जिन्हें अरविन्द
गुप्ता और उनके जैसे अन्य सुधीजनों ने हिंदी में अनुवादित किया है.
प्रस्तुत है आज की पांचवी पुस्तक - हमें ब्लैक-होल्स के बारे में कैसे पता चला? - आइजैक असिमोव
(How Did We Find Out About the Black Holes - Isaac Asimov)
Thank you sir
ReplyDelete