Sunday, May 20, 2018

हमें धूमकेतुओं के बारे में कैसे पता चला? - आइजैक असिमोव

अन्तरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस बात से पूर्ण अवगत होगा कि अन्तरिक्ष में घूमने वाले ये पुच्छल तारे या धूमकेतु सदियों से जिज्ञासु मन को कौतुहल से भर देते हैं.

आज भी इस रहस्य्मय पिंडों के बारे में हमारी जानकारी बहुत कम है.

आइजैक असिमोव ने इन्हीं पिंडों पर लिखी है यहज्ञानवर्धक पुस्तक. अरविन्द गुप्ता जी के अनुवादित रूप में ....

प्रस्तुत है आज की तीसरी पुस्तक 

हमें धूमकेतुओं के बारे में कैसे पता चला - आइजैक असिमोव
(How Did We Find Out About the Comets - Isaac Asimov)

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------