Pages - Menu

Sunday, January 31, 2021

पाँच ग्रहों वाले तारे (HD 108236) की दुर्लभ खोज - सेंटौरस तारासमूह में

असीम और अनंत ब्रम्हाण्ड में खरबों या शायद उससे भी ज्यादा तारे होंगे. अपने आकार, ऊर्जा, परिक्रमा और जीवन की अवस्थाओं में विभिन्नता के साथ ये सभी तारे अपनी आकाशगंगाओं को प्रदीप्त कर रहे हैं. इन तारों में से बहुत से तारे अपनी विशेषताओं में हमारे सूर्य की तरह हैं, जो हमारे खगोलविदों को आकर्षित करते हैं. ग्रहों से परिपूर्ण ये तारक-ग्रह प्रणाली हमें ऐसी जानकारी देने की उम्मीद जगाते हैं जिससे वैज्ञानिकों को ग्रहों के निर्माण के बारे में बेहतर तौर पर पता चल सकता है. 

HD 108236 तारा और उसका परिवार 
ठीक ऐसे ही एक तारा और उसका परिवार वैज्ञानिकों ने हमसे 211 प्रकाशवर्ष दूर खोज निकाला है. HD 108236 नामक यह नक्षत्र सेंटौरस (Centaurus) तारासमूह में स्थित है. इसे अलग-अलग नामों जैसे TOI-1233, TIC 260647166, और HIP 60689 से भी जाना जाता है. हमारे सूर्य से मिलते इस तारे के परिवार में पांच ग्रह हैं जो इसका चक्कर लगा रहे हैं. प्राप्त आकंड़ों की गणना के मुताबिक यह सूर्य से 12 प्रतिशत छोटा है और उसका भार भी 13 प्रतिशत कम है.

2020 में नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) की मदद से  इस तारे के चार बड़े ग्रहों की खोज हुई थी. इसका सबसे आंतरिक ग्रह HD 108236b एक गर्म सुपर अर्थ की श्रेणी में आता है. इसका व्यास हमारी पृथ्वी का 1.6 गुना है. यह ग्रह अपने तारे का केवल 3.9 दिन में ही एक चक्कर लगा लेता है जिसकी वजह से यह अपनी सौर प्रणाली का सबसे गर्म ग्रह है. इसका तापमान 826 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

नासा का ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) उपग्रह 


इसके अलावा शेष तीन बड़े ग्रह बाह्य ग्रह हैं जिनके नाम क्रमशः HD 108236c, HD 108236d HD और 108236e  हैं. ये तीनों ही नेप्च्यून के जैसे गैसीय दानव ग्रह हैं. ये ग्रह क्रमशः अपने तारे के 6. 2 दिन, 14.2 दिन और 19.6 दिन में एक चक्कर लगाते हैं. की अगुआई में यह शोध जर्नल एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स में प्रकाशित होने  जा रहा है.

बाद में किये गए अध्ययन में इस प्रणाली में एक और ग्रह का पता चला जिसका भर प्रथ्वी के भार का दोगुना है.HD 108236f नाम का यह ग्रह तारे का एक चक्कर 29.5 दिनों में लगा लेता है. इस पांचवे ग्रह की खोज के साथ या ऐसा तीसरा सौर परिवार हो गया है जिसमें पांच या अधिक ग्रह हैं.

ऑस्ट्रियन एकेडमी और साइंसेस के स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के डॉ एंड्रिया बोनफेंटी, जो इस शोध दल के प्रमुख हैं उनके अनुसार, “टेस के मापन से पता चला कि अंदर वाला ग्रह त्रिज्या के गैप में आता है. जबकि तीन बड़े बाहरी ग्रह गैसीय आवरणों वाले ग्रहों की तरह हैं इससे इस सिस्टम का अध्ययन वायुमंडलीय विकास के शोध के लिहाज से बहुत उपयोगी हो सकता है.”

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------