Pages - Menu

Thursday, June 9, 2016

स्पेसएक्स (SpaceX) का पुनः प्रयोज्य राकेट फाल्कन-9 सफलता पूर्वक वापस




स्पेसएक्स अन्तरिक्ष विज्ञान की क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ती निजी क्षेत्र की कंपनी है, जिसने कुछ दिन पहले ही 27 मई को अपने पुनः प्रयोग योग्य राकेट के द्वारा थाईकॉम 8 के उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया था और सफलता पूर्वक राकेट धरती पर लौट आया था. 

अब कंपनी जल्द ही अपने इस फाल्कन – 9 को कुछ महीने बार पुनः प्रयोग करने की दिशा में प्रयासरत है. कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अनुसार वे जल्द ही सितम्बर या अक्टूबर के करीब इसका सफल प्रयोग कर सकते हैं, हालांकि ये नहीं बताया गया है कि इस बार किस उपग्रह का प्रक्षेपण किये जाने की योजना है. 

अगर ये प्रयोग सफल होता है, तो उपग्रह प्रक्षेपण के कार्य की लागत में कमी आएगी और इस अन्तरिक्ष अन्वेषण कुछ हद तक किफायती भी हो जाएगा. 

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------