Pages - Menu

Friday, August 2, 2013

प्रस्तावना

अंतरिक्ष और सौर मंडल – विस्तृत ज्ञानकोष 
जब से मानव ने सोचना प्रारंभ किया – आसमान में फैले सितारों ने उसे हमेशा ही आकर्षित किया. सदियों से अंतरिक्ष और उसमें विचरित करते पिंडों ने मानव मस्तिष्क को सोचने और खोज करने के लिए प्रेरित किया. आज उन्नत तकनीक ने इस दिशा में बेहद प्रगति की है परन्तु प्राचीन समय के अन्वेषकों और वैज्ञानिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. बिना पृथ्वी से बाहर गए, अंतरिक्ष और विशेषकर सौर परिवार के बारे में तर्कपूर्ण जानकारी देना हमारे पूर्वजों के ज्ञान की पराकाष्ठा ही तो है. 

इस ब्लॉग में अंतरिक्ष और विशेषकर सौर मंडल के सम्बन्ध में विस्तृत और रोचक जानकारी हिंदी में प्रदान करने का एक पर्यटन किया गया है. 

अंतरिक्ष पर यूं तो सैकड़ों ब्लॉग और साइट्स हैं – फिर इस ब्लॉग की आवश्यकता क्यों पड़ी? अंग्रेजी में जरूर ऐसे कई ब्लोग्स हैं परन्तु हिंदी में इस रोचक और अद्भुत विषय पर सामग्रियों की नितांत कमी है – इसी कमी को पूर्ण करने की दिशा में ये एक छोटा सा कदम है.

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------