Pages - Menu

Sunday, May 20, 2018

हमें प्लूटो के बारे में कैसे पता चला? (आइजैक असिमोव)

विज्ञान गल्प कथाओं के सर्वप्रिय लेखकों में से एक आइजैक असिमोव (IsaacAsimov) द्वारा विज्ञान के छोटे-छोटे विषयों पर बहुत ही सुन्दर लघु पुस्कें लिखी गयी थी - 'How Did We Find Out About' के रूप में यानि कि 'हमें कैसे पता चला' श्रृंखला के रूप में.

आज उनकी लिखी ऐसी ही शानदार पुस्तकों को यहाँ शेयर करूँगा जिसे अरविन्द गुप्ता और उनके जैसे अन्य सुधीजनों ने हिंदी में अनुवादित किया है.

ये पुस्तकें आधिकारिक अनुवाद हैं या केवल प्रचार हेतु इनका अनुवाद किया गया है - मुझे ज्ञात नहीं हैं. परन्तु यही किसी प्रकार का कॉपीराइट इशू हो तो कृपया सूचित करें. पुस्तकें क्षमा कामना के साथ तुरंत हटा दी जायेगी.

शुक्रिया...

तो शुरू करते हैं विज्ञान का सफ़र - आइजैक असिमोव के साथ ...

पहली पुस्तक आजे के लिए - हमें प्लूटो के बारे में कैसे पता चला?

No comments:

Post a Comment

इस लेख और ब्लॉग के सम्बन्ध में आपके मूल्यवान विचारों का स्वागत है -
----------------------------------------------------------------------------------------------